न्यूज डेस्क: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) ने विदेश के टैलेंट को बढ़ावा देते हुए इंटरनैशनल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तरह विदेशी छात्र को पीएचडी करने के लिए 150 डॉलर यानि की मात्र 10500 रूपये देने होंगे।
आपको बता दें की इससे पहले जो विदेशी छात्र आईआईटी से पीएचडी करते थे उन्हें 2 हजार डॉलर यानी की करीब 1.41 लाख रुपये सेमेस्टर फीस देनी होती थी। इससे घटाकर 150 डॉलर कर दिया गया है। जिससे विदेशी छात्रों का प्रतिशत आईआईटी में बढ़ सकता हैं।
आईआईटी दिल्ली को भारत सरकार की ओर से इंस्टिट्यूट ऑफ इमिनेंस का टैग दिया गया है, जिसके तहत इंस्टिट्यूट विदेशी स्टूडेंट्स को आईआईटी दिल्ली से रिसर्च करने का ऑफर दे रहा है ताकि बाहरी और भारतीय स्टूडेंट्स मिलकर काम कर सकें। आज के समय में बहुत से विदेशी छात्र आईआईटी से पीएचडी करना पसंद करते हैं।
अगले पांच सालों में 500 इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को यह फेलोशिप मिलेगी। जिस स्टूडेंट्स के पास फॉरेन पासपोर्ट हैं, वे इस फेलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस फेलोशिप के तहत बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को भी इंडियन स्टूडेंट्स के बराबर ही फीस भरनी होगी।

0 comments:
Post a Comment