न्यूज डेस्क: पुलिस विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आने वाली हैं। महाराष्ट्र पुलिस में जल्द ही 8000 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी। ये जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा। इसके बारे में अधिसूचना बहुत जल्द आ सकती हैं।
अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि ग्रामीण युवाओं को पुलिस भर्ती के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर भी फोकस करना चाहिए। उन्होंने छात्रों के बढ़ती आत्महत्याओं के मामलों पर चिंता जताई। साथ ही कहा कि माता-पिता अपनी उम्मीदों का बोझ अपने बच्चों पर न डालें। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े कदम उठा रही। ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़ें।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जेडी पाटिल उर्फ बाबासाहेब संगलुडकर की 51वीं पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अनिल देशमुख ये जानकारी दे रहे थे।

0 comments:
Post a Comment