न्यूज डेस्क: बीबीसी के एक ताजा रिपोट के अनुसार मोदी सरकार में सेना की ताकत में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज के वर्तमान समय में भारत की सेना आधुनिक रूप से मजबूत हो रही हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 50 दिनों के अंदर भारतीय सेना ने 8500 करोड़ रुपये के कई हथियार खरीदे हैं। जिससे सेना की ताकत में काफी मजबूती आ रही हैं।
आपको बता दें की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद सेना को कई अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत थी। जिसके बाद मोदी सरकार ने सेना को सीमाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी हथियार खरीदने का आपातकालीन अधिकार दिया था। इसके बाद सेना ने एक के बाद एक कई रक्षा सौदे किए जो देश के सुरक्षा के लिए सबसे अहम हैं।
भारतीय सेना ने 50 दिनों में जिन अहम रक्षा सौदों को किया है, उसमें स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, आर -73 और आर -77 एअर टू एअर मिसाइलें, स्पाइस 2000 एयर टू ग्राउंड स्टैंडऑफ हथियारों के साथ एक्सेलिबुर गाइडेड गोला-बारूद शामिल है।
मोदी सरकार, भारतीय वायुसेना के लिए 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमान खरीदने पर भी विचार कर रही हैं। करीब 15 बिलियन डॉलर के इस रक्षा सौदे के लिए अमेरिका की बोइंग और लॉकहीड मार्टिन, स्वीडन के साब, फ्रांस की दसॉल्ट सहित कई वैश्विक रक्षा कंपनियां ने दावेदारी की है।
आज के वर्तमान समय में भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना बन गयी हैं। इस लिस्ट में भारत से आगे अमेरिका रूस और चीन हैं।
0 comments:
Post a Comment