न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारतीय नोटों पर आप गांधीजी की तस्वीर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की गांधीजी की तस्वीर भारतीय नोटों पर कब से आयी और इसके पहले नोटों पर किसकी तस्वीर होती थी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से की गांधीजी से पहले भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर होती थी।
आपको बता दें की आजादी के पहले भारत में कई तरह की करेंसी चलती थी। और हर करेंसी ओर अलग अलग राजाओं की तस्वीर बनी थी।
RBI ने पहली बार छापी थी इनकी तस्वीर।
आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1938 में पहली बार 5 रुपये का नोट जारी किया था, जिस पर जॉर्ज VI (King George VI) की फोटो छपी हुई थी। इसके बाद फरवरी 1938 में 10 रुपये का नोट, मार्च 1938 में 100 और 1000 के नोट और जून में दस हजार के नोट जारी किए गए थे। इन नोटों पर पर सर जेम्स टेलर के हस्ताक्षर होते थे।
आजादी के बाद कैसा था भारतीय नोट।
आपको बता दें की आजादी के बाद पहली बार जब साल 1949 में भारत ने नोट छापे, तो उस वक्त जॉर्ज VI की तस्वीर हटाकर भारतीय नोटों पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ की तस्वीर छापी गई थी। आजादी के बाद ये पहली भारतीय नोट थी जिसपर किसी आदमी का तस्वीर नहीं था।
1940 में 1 रुपये का नोट जारी किया गया। इसके बाद सुरक्षा धागा जैसे फीचर नोट में जोड़े गए। 1950 तक जॉर्ज VI सीरीज के नोट देश में चलते रहे।
0 comments:
Post a Comment