न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में चाइना भारत में सालाना करीब 55 अरब डॉलर का व्यापार करता है। अगर भारत में चीनी उत्पादों को बेचने पर रोक लगा दी जाए, तो एक आम भारतीय के जीवन में काफी मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन भर में एक आम भारतीय जो भी सामान अपने लिए प्रयोग में लाता है, उसमें से 80 फीसदी सामान चीन से आयात होता है। इसपर देश की सरकारों को सोचने की ज़रूरत हैं। क्यों की हम पूर्ण रूप से किसी दूसरे देश पर आश्रित नहीं रह सकते हैं।
चीन से बने इन उत्पादों का प्रयोग हम रोजाना करते हैं।
मोबाइल फोन
लैपटॉप, डेस्कटॉप
स्टेशनरी का सामान
बैटरी
प्लास्टिक से बने सामान
टीवी, फ्रिज, एसी आदि
वॉशिंग मशीन
पंखे
बाल्टी और मग
फर्नीचर (सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल)
रक्षा क्षेत्र
बिजली का सामान
बच्चों के खिलौने
फुटपाथ पर बिकने वाला सामान
गुब्बारे
चाकू और ब्लेड
कैल्कुलेटर
चिप्स का पैकेट बनाने वाली मशीन
छाता
रेन कोट
कार में प्रयोग होने वाले कल-पुर्जे
खेल उत्पाद
किचन में प्रयोग होने वाला सामान
मच्छर मारने वाला रैकेट
दूरबीन
मोबाइल एसेसरीज
हैवी ड्यूटी मशीनरी
केमिकल्स
लौह अयस्क व स्टील
खाद
चश्मे का फ्रेम व लेंस

0 comments:
Post a Comment