नवोदय विद्यालय में कई पदों पर निकली भर्तियां, इस लिंक से करें आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप नवोदय विद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां एनवीएस ने प्रिंसिपल प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 5 फरवरी 2020

पदों का नाम :                पदों की संख्या : 
प्रिंसिपल प्रोजेक्ट एसोसिएट: 1 पोस्ट
प्रोजेक्ट एसोसिएट: 3 पद

आयु सीमा : अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष हैं। 

प्रिंसिपल प्रोजेक्ट एसोसिएट:  60,760 / प्रतिमाह
प्रोजेक्ट एसोसिएट:  38,440 / प्रतिमाह

योग्यता : 
प्रिंसिपल प्रोजेक्ट एसोसिएट:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए STEM में मास्टर्स डिग्री या 8 साल के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या मेडिसन में डिग्री या STEM में 4 साल के अनुभव के साथ पीएचडी होना जरूरी है।

प्रोजेक्ट एसोसिएट: इन पदों पर आवेदन करने के लिए STEM या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिसन की जरूरी होनी जरूरी है।

आधिकारिक वेबसाइट :
https://navodaya.gov.in/nvs/en/Recruitment/Notification-Vacancies/

0 comments:

Post a Comment