न्यूज डेस्क: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। पश्चिम मध्य रेल प्रबंधक कार्मिक विभाग भोपाल ने 570 अपरेंटिस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2020
पदों की संख्या - 570 पद
पद का नाम- अपरेंटिस
शैक्षिक योग्यता।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त सस्था ने 10वीं पास होना जरूरी है, इसके साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। ध्यान रहे कि 10वीं या (10+2) परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गयी हैं।
आवेदन शुल्क।
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी के लिए 170 रुपए और एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।
चयन प्रक्रिया।
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन 10वीं में प्राप्त प्रतिशत मेरिट के अनुसार होगा। किसी भी उम्मीदवार को इसके लिए किसी प्रकार की लिखित एग्जाम नहीं होगी।
आवेदन के लिए लिंक : http://mponline.gov.in/
0 comments:
Post a Comment