न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार में दरोगा बहाली की मुख्य परीक्षा देने वाले हैं तो आपको बता दें की बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2246 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 26 अप्रैल को यह परीक्षा बिहार के चार जिलों में आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें की आयोग के ओएसडी अशोक कुमार प्रसाद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया की दरोगा की मुख्य परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को होगी। इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में सेंटर बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सफल घोषित किए गए 50072 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
कैसे होगी परीक्षा।
आयोग के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन का विषय होगा। 5 अप्रैल के आसपास अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।
प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित 50072 अभ्यर्थियों में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल हैं। आयोग के मुताबिक महिला अभ्यर्थियों की संख्या 15458 है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 34614 है।
मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment