राजस्थान में 1054 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन 4 मार्च से

न्यूज डेस्क: राजस्थान में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के कुल 1054 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन की तिथि। 
जारी शॉर्ट नोटिस (विज्ञापन सं. 01/2020) के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से आरंभ होकर 2 अप्रैल को मध्य रात्रि 11.59 बजे तक भरे जा सकेंगे। 

कैसे करें आवेदन। 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा कर 4 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन करें। 

पदों का नाम :                   पदों की संख्या : 
. जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिग्री) – 276 पद

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिप्लोमा) – 69 पद

• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल-डिग्री) – 29 पद

• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल -डिप्लोमा) – 06 पद

बी. जल संसाधन विभाग

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिग्री) – 149 पद

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिप्लोमा) – 307 पद

• जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल-डिग्री) – 02 पद

• जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल -डिप्लोमा) – 04 पद

सी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिग्री) – 66 पद

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिप्लोमा) – 69 पद

डी. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिग्री) – 59 पद

• जूनियर इंजीनियर (सिविल-डिप्लोमा) – 15 पद

• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल-डिग्री) – 04 पद

• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल -डिप्लोमा) – 01 पद

योग्यता। 
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा उत्तीर्ण और डिग्री स्तर के पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

0 comments:

Post a Comment