डाक विभाग में 10वीं पास के लिए भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: डाक विभाग में एक बार फिर 10वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकली हैं। आपको बता दें की डाक विभाग ने असम सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 919 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के अलग-अलग डिविजन के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 फरवरी 2020 

ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद : 919
अनारक्षित        पद : 439
ईडब्ल्यूएस       पद : 75
ओबीसी           पद : 231
एससी              पद : 50
एसटी               पद : 87
दिव्यांग             पद : 37

शैक्षणिक योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो।  गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा। 
इन पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार किया जाएगा।
अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क। 
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन के लिए वेबसाइट: (http://appost.in/gdsonline)

0 comments:

Post a Comment