न्यूज डेस्क: अगर आप भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की भारतीय वायु सेना (IAF) ने 'एक्स' और 'वाई ग्रुप' (IAF X & Y Group) में सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। एयरफोर्स की भर्ती वेबसाइट एयरमेनसेलेक्शन (airmenselection.cdac.in) पर जारी हुए नोटिस के अनुसार, यह रैली भर्ती 07 फरवरी से 28 फरवरी तक देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार इसके नोटिफिकेशन को पढ़ कर सीधी भर्ती में भाग ले सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता-
उम्मीदवार को 10+2 यानी 12वीं पास होना जरूरी है। हालंकि इस भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी योग्यताओं की सूचना के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें। इससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
राज्यवार भर्ती स्थान व समय
गुजरात में IAF रैली भर्ती की डेट - 17 फरवरी 2020 और 19 फरवरी 2020
गुजरात में IAF रैली भर्ती का स्थान - वीर नमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, उधना, मगडल्ला रोड, वेसु, सूरत, गुजरात
मध्यप्रदेश में IAF रैली भर्ती की डेट - 23 फरवरी और 26 फरवरी
मध्यप्रदेश में IAF रैली भर्ती का स्थान - स्पोर्ट स्टेडियम, नियर गवर्नमेंट तुलसी डिग्री कॉलेज अन्नूपुर, मध्यप्रदेश
कर्नाटक में IAF रैली भर्ती की डेट- 24 फरवरी 2020 और 26 फरवरी 2020
कर्नाटक में IAF रैली भर्ती का स्थान - मानिकशॉ परेड ग्राउंड, 1 क्यूबन रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक
आपको बता दें की इसके लिए उम्मीदवारों को न तो ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता है और न ही किसी प्रकार का फॉर्म भरने की। इस भर्ती में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो भर्ती दिनांक को संबंधित ग्राउंउ पर समय से पहुंच जाएंगे।
विज्ञापन संख्या DAVP/10801/11/0043/1920
0 comments:
Post a Comment