ये हैं देश की टॉप 5 सबसे सस्ती Bikes, 30 हजार से शुरू है कीमत

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग Bikes खरीदना चाहते हैं लेकिन बाइक की कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग Bikes नहीं खरीद पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे देश की टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक के बारे में जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1. Bajaj CT100 KS.
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS में 102 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 5.6KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 30 हजार से शुरू होती हैं। 

2 .Hero HF Deluxe IBS i3S.
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero HF Deluxe IBS i3S में 97.2 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 37 हजार से शुरू होती हैं। 

3. TVS Sport.
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की किस्मत 39 हजार से शुरू होती हैं। 

4. Bajaj Platina 100.
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2 वेल्व, DTS-I इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.8KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 40 हजार से शुरू होती हैं। 

5.TVS Star City +
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 46 हजार से शुरू होती हैं। 

0 comments:

Post a Comment