हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग फोड़े-फुंसी की समस्या से परेशान रहते हैं। इस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे उनकी सेहत धीरे धीरे ख़राब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे देशी उपाय के बारे में जिस उपाय से फोड़े-फुंसी की समस्या दूर हो जाएगी और शरीर सेहतमंद रहेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .हल्दी : दरअसल हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं जो फोड़े-फुंसी के उपचार में कारगर साबित होती है। आप एक चम्मच हल्दी का पाउडर लेकर उसमें पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे संक्रमित जगह पर लगाएं। इस पेस्ट को करीब 30 मिनट रखें फिर पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
2 .नारियल का तेल : नारियल के तेल में भी एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो फोड़े-फुंसी से छुटकारा दिला सकते हैं। दिन में तीन-चार बार प्रभावित क्षेत्र में लगाएं। इस प्रक्रिया को सप्ताह भर दोहराएंगे तो फायदा मिलेगा। साथ ही साथ फोड़े-फुंसीे की समस्या खत्म हो जाएगी।
3 .एलोवेरा : फोड़े-फुंसी की समस्या को दूर करने में एलोवेरा काफी फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा को पीसकर उसमें हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इसे दिन में दो बार दोहराएं। इससे फोड़े-फुंसी की समस्या खत्म हो जाएगी।
4 .नीम : नीम का एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण फोड़े-फुंसी सही करने में मदद करता है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे फोड़े-फुंसी पर लगाकर 20 मिनट रहने दें और फिर साफ पानी से धो दें। इससे आपकी ये समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।
5 .तुलसी : दरअसल एंटीबैक्टीरियल गुण वाली तुलसी फोड़े-फुंसी से छुटकारा दिला सकती है। तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें और इसे फोड़े-फुंसी पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें। फोड़े-फुंसी की समस्या खत्म हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment