न्यूज डेस्क: अगर आप स्नातक हैं और नौकरी की तलाश कर रहें तो आपके लिए अच्छा मौका हैं। क्यों की बिहार राज्य सरकार के उद्योग विभाग के अधीन जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गया हैं।
कैसे करें आवेदन।
योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 2 मार्च 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं।
पदों की संख्या।
बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती 2020 प्रक्रिया से 69 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से 28 अनारक्षित पद हैं जबकि शेष 41 पद विभिन्न श्रेणियों ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी और ओबीसी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
वेतनमान : छठें वेतन आयोग के पे-बैंड -2 अर्थात रुपये 9300 – 34800 (ग्रेड पे रु. 4800)
योग्यता।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में इंजीनियरिंग की डिग्री या इकनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स / फिजिक्स / केमिस्ट्री में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में ऑनर्स डिग्री या एमबीए / पीजी डिप्लोमा या फार्मेसी मे डिग्री या आईसीएआई से सीए मेंबरशिप या आईसीडब्ल्यूएआई में सीडब्ल्यूए मेंबरशिप या रेशम तकनीकी / प्रबंधन या लेदर टेक्नोलॉजी में डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा।
उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment