हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो आज के समय में सभी पुरुष यहीं चाहते हैं की संभोग के दौरान देर तक इरेक्शन बना रहें। लेकिन शक्तिहीन होने के कारण ऐसा नहीं हो पाता हैं और पुरुष शारीरिक संबंध को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन से संभोग के दौरान इरेक्शन देर तक बना रहेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
औषधि के लिए सामग्री।
1 .भिंडी का बीज 25 ग्राम।
2 .अश्वगंधा की जड़ 20 ग्राम।
3 .मूसली की जड़ 20 ग्राम।
4 .सूखा अखरोट 25 ग्राम।
5 .शुद्ध शिलाजीत 25 ग्राम।
6 . पिष्टी केसर 20 ग्राम।
आपको ये सभी सामग्री पंसारी के दूकान पर मिल जायेगा। आप इसे घर पर लाएं और इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में ज़रूरत के अनुसार शहद मिलाएं और इसे सान लें। फिर छोटी छोटी गोली के आकार का बना लें। आपकी ये आयुर्वेदिक औषधि तैयार हो जाएगी। आप इस औषधि का सेवन कर सकते हैं।
सेवन विधि और फायदे।
1 .आप एक गिलाश दूध के साथ रोजाना रात को इस औषधि के एक गोली का सेवन करें। इससे आपके पेल्विक एरिया की मसल्स मजबूत होगी। साथ ही साथ ब्लड का सर्कुलेशन भी तेजी के साथ होगा। जिससे संभोग के दौरान देर तक इरेक्शन बना रहेगा।
2 .इसके सेवन करने से प्राइवेट पार्ट की कमजोरी, ढीलापन और टेढ़ापन की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा।
3 .इसके सेवन करने से मर्दाना ताकत और स्टेमिना में भी वृद्धि होगी और आप अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि देने में सफल रहेंगे।
4 .अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं तो बांझपन, नपुंसकता और नामर्दी से भी छुटकारा मिल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment