न्यूज डेस्क: चीन में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय हैं। क्यों की धीरे धीरे ये वायरस दुनिया के कई देशों में फ़ैल रहा हैं। भारत में भी इस वायरस के कुछ मामले निकले हैं। लेकिन अब लोगों को इससे ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं। क्यों की ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के वैज्ञानिक एस.एस. वासन के नेतृत्व वाली टीम कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के करीब है। इसका परिक्षण ऑस्ट्रेलिया के पशु स्वास्थ्य प्रयोगशाला (एएएचएल) की हाई सेक्योरिटी लैब में चल रहा है।
वैज्ञानिकों की मानें तो यह वैक्सीन लगभग तैयार हो चूका हैं। आपको बता दें की भारतीय मूल के प्रोफेसर वासन ने ऑक्सफॉर्ड के ट्रिनिटी कॉलेज में पढ़ाई की है। इसके अलावा प्रोफेसर वासन ने जीका वायरस, चिकनगुनिया और डेंगू आदि के टीक की खोज के लिए भी काम किया है।
क्या है कोरोना वायरस।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के मुताबिक, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। लेकिन नया चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है। इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती हैं। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया तो इससे मरीज की मौत हो सकती हैं। ये वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित कर देता हैं।
0 comments:
Post a Comment