न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में लोग ज्यादा तर वो नौकरी करना चाहते हैं जिसमे कमाई ज्यादा हो ताकि उनके जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानी ना आएं। आज इसी विषय में एक रिपोट के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उन नौकरियों के बारे में जिन नौकरियों में सबसे ज्यादा कमाई होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1. व्यापार विश्लेषक (Business Analytics)
इस नौकरी में अच्छी सैलरी होने के साथ साथ रोजगार की व्यापक संभावनाएं भी होती हैं। इस सेक्टर में काम करने वालों के लिए वार्षिक सैलरी करियर के शुरुआत में रु. 6,00,000 से रु.8,00,000, के बीच होता हैं।
2. निवेश बैंकर (Investment Bankers)
इस नौकरी में लगे व्यक्ति को कंपनी के लिए पूंजी जुटाने, टॉप मैनेजमेंट को वित्तीय सलाह प्रदान करने, पूँजी निवेश करने और धन से सम्बंधित सभी काम करने होते हैं। करियर के प्रवेश स्तर - रु.12 लाख रूपये से ज्यादा वेतन मिलता हैं।
3 .प्रबंधन पेशेवर (Management Professionals)
इस पेशे में नौकरी के शुरूआती दौर में बहुत संघर्ष करना पड़ता है लेकिन जब आप ऊंचे पद पर पहुँच जाते हैं तो शारीरिक मेहनत का काम मानसिक मेहनत में बदल जाता है साथ ही सैलरी में भी अच्छी वृद्धि हो जाती है।
कैरियर के शुरूआती दिनों में इन्हे न्यूनतम 3,00,000 रूपये मिलते हैं।
4 .चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant)
यह भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित जॉब्स में से एक है। इस जॉब में नौकरी करने वाले लोगों को भी काफी कमाई होती हैं। कैरियर के शुरूआती दोनों में 5,50,000 वार्षिक सैलरी होती हैं।
5 .आईटी इंजीनियर्स (IT Engineers):
इस क्षेत्र में उच्च वेतन के अलावा, बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलते हैं जिनके लिए प्रतिभाशाली लोगों को विदेश जाने के मौके भी मिलते हैं। इनकी सलाना सैलरी 12 लाख के करीब होती हैं।
0 comments:
Post a Comment