बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुआ बताया की प्राथमिक और मध्य विद्यालय में एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा। जिससे राज्य में काफी लोगों को फायदा हो सकता हैं। 
आपको बता दें की इससे सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा, जो छठी से आठवीं तक के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच उमानगर के शिक्षक राजीव रतन को भेजे जवाब में एनसीटीई के अवर सचिव डा. प्रभु कुमार यादव ने कहा है कि एनआईओएस से 18 महीने का कोर्स करने वाले शिक्षक पहले ही से स्कूल में पढ़ा रहे थे। ऐसे में उन्हें दो साल के डीएलएड कोर्स की मान्यता दी जाती है।

राज्य के दो लाख 63 हजार 116 डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) धारी शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने एक बड़ी राहत दी थी। कोर्ट ने 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षकों को भी शिक्षक नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया है।

एनसीईटी से जबाव आने के बाद शिक्षकों में काफी खुशी की लहर है। शिक्षक सूरज गुप्ता ने बताया कि अब तो एनसीटीई ने भी दो साल के कोर्स की मान्यता दे दी है। अब जल्द से जल्द नियोजन की तिथि जारी करनी चाहिए। ताकि राज्य में शिक्षकों की कमी दूर हो सके। 

0 comments:

Post a Comment