बिहार अमीन परीक्षा की तिथि बदली, जानें नई तिथि

न्यूज डेस्क: जो लोग बिहार अमीन की परीक्षा देने वाले थे उनके लिए एक जरूरी सूचना जारी किया गया हैं। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीसीईसीईबी ने सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा की तिथि को बदल दिया है। बता दें ये परीक्षा अमीन पदों को भरने के लिए हो रही हैं। लेकिन अब इस प्रक्रियां में फिलहाल रोक लग गई है। आयोग के द्वारा रोके जाने के बारे में कोई कारण नहीं बताया गया हैं। 
उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही भर्ती परीक्षा से संबंधित तिथि जारी करेगा। इसके लिए आप आयोग के वेबसाइट पर अपनी नजर बनाये रखें। 

आधिकारिक वेबसाइट। 
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ है। जिसपर आपको नई तिथि की जानकारी मिलेगी। आप समय समय पर इस वेबसाइट को विजिट करते रहें। 

परीक्षा की जानकारी। 
आपको बता दें की अमीन की ये परीक्षा दो सेक्शंस में आयोजित की जाएगी।  पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, जनरल हिंदी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे सेक्शन में जनरल गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

पहला सेक्शन 50 और दूसरा सेक्शन 25 अंक का होगा। परीक्षा में कुल 75 मल्टीपल च्वॉइंस प्रश्न होंगे।जिसके लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। 

0 comments:

Post a Comment