एयरफोर्स में निकली बंपर भर्तियां, सैलरी होगी 30 हजार से ज्यादा

न्यूज डेस्क: जो लोग इंडियन एयरफोर्स में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की डियन एयरफोर्स ने मैनेजर और र्क्लक की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि भी बहुत नजदीक हैं। 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 फरवरी 2020 

कैसे करें आवेदन :
उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियिल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/" rel="nofollow पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

पदों का नाम :  पदों की संख्या। 
जूनियर क्लर्क (ईडीपी) -1 पद

जूनियर क्लर्क - 2 पद

असिस्टेंट मैनेजर रिसेप्सनिस्ट- 1 पद

असिस्टेंट मैनेजर(पर्सनल असिस्टेंट)-1 पद

वेतनमान। 
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 30,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा। 
इन पदों पर आवेदन के लिए जूनियर र्क्लक 28, जूनियर र्क्लक 25, असिस्टेंट मैनेजर 35, जूनियर र्क्लक 28 वर्ष, जूनियर र्क्लक, 25 साल, असिस्टेंट मैनेजर की 28 अधिकतम आयु होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment