न्यूज डेस्क: बिहार में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68 प्रोजेक्ट मैनेजर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 मार्च 2020
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि : 16 मार्च 2020
योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम सेकंड क्लास में इंजीनियरिंग की डिग्री या इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स / फिजिक्स / केमिस्ट्री में ऑनर्स डिग्री या एमबीए / पीजी डिप्लोमा या फार्मेसी मे डिग्री या आईसीएआई से सीए मेंबरशिप या आईसीडब्ल्यूएआई में सीडब्ल्यूए मेंबरशिप या रेशम तकनीकी / प्रबंधन या लेदर टेक्नोलॉजी में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया।
इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा से होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी।
इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वालों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा में चार विषय होंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा होगी जो 100 अंकों की होगी।
वेबसाइट। https://onlinebpsc.bihar.gov.in/
0 comments:
Post a Comment