BPSC परीक्षा में बदलाव: मेंस के सिलेबस में किया गया परिवर्तन

न्यूज डेस्क: जो लोग बिहार BPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक सुचना जारी किया गया हैं। आपको बता दें की बीपीएससी मेंस के सामान्य अध्ययन में अब दो-दो सौ की जगह तीन-तीन सौ अंकों के दो पेपर होंगे। वहीं ऐच्छिक विषय भी अब दो की जगह एक ही होगा। यह 800 की बजाय सिर्फ 300 अंकों का ही होगा। आयोग ने मेंस के सिलेबस में बदलाव किया है। हालांकि परीक्षा का पैटर्न पुराना ही रहेगा। अंतर इतना है कि पेपर घटाए गए हैं और प्राप्तांकों में भी फेरबदल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सामान्य अध्ययन अब यह 300-300 अंकों की हो गई है। मतलब इस बार 400 अंकों की जगह 600 अंकों के सामान्य अध्ययन पेपर की परीक्षा देनी होगी। 

ऐच्छिक विषय भी अब दो की जगह एक ही होगा और यह 800 की बजाय सिर्फ 300 अंकों का होगा। यह दो खंडों में बंटा रहेगा। ऐच्छिक विषय का स्टैंडर्ड वही होगा, जो पटना विवि के तीन वर्षीय ऑनर्स का है। परीक्षा तीन घंटे की होगी। हालांकि परीक्षा का पैटर्न पुराना ही रहेगा छात्रों को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। 

0 comments:

Post a Comment