न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार BPSC में नौकरी करना कहते हैं तो आपको बता दें की बिहार BPSC ने प्रोजेक्ट मनेजर के पदों पर भर्तियां प्रकाशित की हैं। इच्छुक उम्मीदवार बिहार BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 17 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 मार्च 2020
पदों की संख्या : 69
पदों का नाम : Project Manager
योग्यता।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए Engineering Degree in Mechanical / Electrical / Civil / Textile / Chemical / Computer Engineering / Electronics and Telecommunication / Electrical Engineering with Second Division Marks के साथ होनी चाहिए।
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु सीमा 21-37 वर्ष निर्धारित की गयी हैं। जबकि महिला उम्मीदवार की आयु सीमा 21-40 वर्ष निर्धारित हैं।
आवेदन शुल्क :
General /BC/EWS के लिए 600/-
SC / ST / के लिए 150/-
Bihar Domicile Female के लिए 150/-
आवेदन करने के लिए लिंक :
https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home
0 comments:
Post a Comment