SBI ग्राहकों का 28 फरवरी से बंद हो सकता है खाता, कर लें यह जरूरी काम

न्यूज डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) अपने ग्राहकों के लिए कुछ ज़रूरी निर्देश जारी किये हैं। इस निर्देश के अनुसार वैसे लोग जो अब तक अपना केवाईसी पूरा नहीं कराया है तो जल्द करा लें। आपके पास अब चंद दिन ही बचे हैं वर्ना आपका अकाउंट बंद हो सकता है। SBI ने केवाईसी पूरी करने के लिए लास्ट डेट (28 फरवरी 2020 ) तय कर दी हैं। इसके बाद  केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों के अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। 
बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंक खातों के लिए केवाईसी को जरूरी बना दिया है। बैंक ने कहा है कि कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपने एसबीआई ब्रांच में जाकर संपर्क करें। KYC पूरी नहीं करने पर आपके खाते को फ्रीज किया जा सकता है। इसके बाद आप किसी भी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। 

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, केवाईसी के लिए ग्राहक को अपना पहचान पत्र देना होगा।
वोटर आईडी
पासपोर्ट
आधार पत्र/कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
नरेगा कार्ड
पेंशन भुगतान आदेश। 

पते के लिए प्रमाण पत्र। 
टेलीफोन बिल (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो)
बिजली का बिल (जो 6 महीने से अधिक पुराना न हो)
मान्यता प्राप्त सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी पत्र
बैंक खाता विवरण (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो)
राशन कार्ड, विश्वसनीय नियोक्ताओं द्वारा जारी पहचान पत्र, आयकर/सम्पदा कर मूल्यांकन आदेश
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो)
पंजीकृत लीव & लाइसेंस करार /सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की प्रतियां
विश्वविद्यालय/संस्था के हास्टल वार्डेन द्वारा छात्र को जारी पत्र, जिसे रजिस्ट्रार, प्रिंसपल/ डीन –छात्र कल्याण द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया गया हो। 

0 comments:

Post a Comment