1 .सवाल - मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर : दुरभाषी यंत्र।
2 .सवाल - श्रीराम ने किन वृक्षों की ओट लेकर वानरराज बालि को मारा था ?
उत्तर - साल वृक्ष
3 .सवाल - भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
उत्तर - बंगाल गजट
4 .सवाल - भारत का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है ?
उत्तर - लखनऊ में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल हैं (छात्रो की संख्या के आधार पर)। 2011 में यह स्कूल गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ जहाँ लगभग 40,000 छात्र और 2500 शिक्षक हैं।
5 .सवाल - रविवार की छुट्टी किस वजह से दी जाती है ?
उत्तर - अंग्रेजो के शासन में मिल मजदूरो को सप्ताहों में सात दिन कम करना पड़ता था, तो नेता मेघाजी लोखंडे ने मजदूरो के लिए सप्ताह में एक दिन की छुट्टी अंग्रेजो से मांग की पर अंग्रेजो ने इसे मानने से मना कर दिया और सात साल की लड़ाई के बाद अंग्रेजो ने मजदूरो को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी दी ।
6 .सवाल- भारत मे आम सबसे ज्यादा किस राज्य में होते है ?
उत्तर : उत्तरप्रदेश।
7 .सवाल- किस वैश्विक संगठन ने COVID -19 के लिए ‘ COVID एक्शन प्लेटफॉर्म” लॉन्च किया है ?
उत्तर - विश्व आर्थिक फोरम
0 comments:
Post a Comment