दुनिया में किस देश के पास कितना है जैविक हथियारों का जखीरा?

न्यूज डेस्क: कैमिकल वीपन्स कन्वेंशन (1993) के अंतर्गत कानूनी तौर पर रासायनिक हथियारों का उत्पादन, भंडारण या इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। हालांकि,1993 कैमिकल वीपन्स कन्वेंशन(सीडब्ल्यूसी) इसे नियंत्रित करन का सबसे हालिया समझौता है जिसे अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत मानना बाध्यकारी है। प्रतिबंध के बावजूद इसका कई देशों के पास अब भी जखीरा मौजूद है।
रूस
रुस जिस वक्त सीडब्ल्यूसी पर दस्तख़त किया था उस वक्त उसके पास कैमिकल हथियारों का सबसे बड़ा भंडार था। लेकिन, 2010 आते आते उसने 18,241 टन्स कैमिकल को खत्म कर दिया। जबकि, साल 2016 तक रूस ने अपने 94 फीसदी कैमिकल वीपन्स खत्म कर दिए और बाकी कैमिकल 2018 के अंत तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

अमेरिका
यूएस ने कैमिकल हथियारों का जखीरा देश के अमेरिकी प्रायद्वीप के आठ सैन्य प्रतिष्ठानों में भंडारण किया हुआ था। हालांकि, इनमें से कई जगहों पर कैमिकल हथियारों को खत्म किया जा रहा है। अमेरिका ने कैमिकल वीपन्स को जवाबी तौर पर इस्तेमाल के अपने अधिकार को सुरक्षित कर रखा है। सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति ही जवाबी कार्रवायी में कैमिकल हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दे सकता है।      

नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया ने सीडब्ल्यूसी पर हस्ताक्षर नहीं किया है और उसके कैमिकल कार्यक्रम के बारे में कभी भी आधिकारिक तौर पर नहीं जाना जा सका है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में रासायनिक हथियारों का भंडार है। ऐसा कहा जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया ने रासायनिक हथियार बनाने के लिए जरूरी टर्बुन और मस्टर्ड गैस 1950 से भी पहले ही हासिल कर ली थी। साल 2009 में इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप ने आपसी सहमति जताते हुए अंदेशा जताया था कि नॉर्थ कोरिया के पास करीब 2,500 टन से 5,000 टन कैमिकल वीपन्स का भंडार है।

भारत 
भारत 14 जनवरी 1993 को आधिकारिक तौर पर कैमिकल वीपन्स कंट्रीज (सीडब्ल्यूसी) पर हस्ताक्षर करने के बाद जून 1997 में 1044 टन्स सल्फर मस्टर्ड के भंडार की घोषणा की थी। साल 2006 तक भारत ने 75 फीसदी कैमिकल मैटीरियल को खत्म कर दिया। 14 मई 2009 को भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इस बात का ऐलान किया कि उसने कैमिकल हथियारों के भंडार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

इराक
कैमिकल वीपन्स पर नजर रखनेवाले 'द ऑर्गेनाइजेशन फॉर दी प्रोहिबिशन ऑफ कैमकल वीपन्स' ने साल 2009 में इस बात की घोषणा की थी कि इराक सरकार ने अपने सभी रासायनिक हथियारों संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के सामने जमा करा दिया है।  उसके बाद वह कैमिकल कन्वेंशन का 186वां सदस्य बना गया।

जापान
जापान ने कैमिकल हथियारों का 1937 से 1945 के दरम्यान किया था। हालांकि, सितंबर 2010 में चीन और जापान ने संयुक्त रूप से उसे खत्म करने का फैसला किया। 

0 comments:

Post a Comment