न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया हैं। पूरे 21 दिन के लिए अब सारी गतिविधियां बंद हो चुकी हैं ताकि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से न बढ़े और देश स्टेज 3 में न पहुंचे। इसी बीच पीएम मोदी से जब पूछा गया कि वो लॉक डाउन में अपना समय कैसे बिता रहे हैं तो ये जवाब मिला।
रविवार को की मन की बात।
नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना से जंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ट्रेनों को भी अस्पताल में बदला जा रहा है। लगातार लोगों की जांच हो रही है और संदिग्ध लोगों को अलग किया जा रहा है। अब तक भारत में संक्रमण का आंकड़ा बहुत ज्यादा नहीं बढ़ा है। रविवार को मोदी ने मन की बात की और लॉक डाउन की वजह से हो रही परेशानी पर लोगों से माफी मांगी। वो बोले कि इस वायरस से देश को सुरक्षित रखने के लिए यही एक तरीका बचा था।
जानें मोदी ने दिया क्या जवाब।
मोदी ने मन की बात में बताया कि एक श्रोता ने उनसे पूछा कि लॉक डाउन में आप अपना समय कैसे बिता रहे हैं। इस पर मोदी ने कहा कि ये शक्ति और भक्ति का मामला है। मोदी बोले कि इस सवाल का जवाब वो एक वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वो योग कर रहे हैं जिससे लोगों को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वे हेल्थ एक्सपर्ट नहीं हैं और न ही योग विशेषज्ञ हैं, बल्कि योग प्रैक्टिशनर हैं।
0 comments:
Post a Comment