कोरोना वायरस: लॉकडाउन में पुलिस को फोन कर लोग मांग रहे रसगुल्ला, पिज्जा, पान

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. लेकिन इस बीच कई ऐसे लोग हैं जो जरूरत के सामान के लिए पुलिस को फोन कर रहे हैं. सोमवार को लखनऊ पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करके एक बुजुर्ग नागरिक ने तत्काल ‘रसगुल्ला’ भेजने का अनुरोध किया.
स्टेशन ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि फोन करने वाले को सुनकर यह समझ आ गया था कि ये शरारत नहीं है. हम छह रसगुल्लों के साथ कॉल करने वाले राम चंद्र प्रसाद केसरी के घर पहुंचे. हमने पाया कि वह वृद्ध घर पर अकेले थे और हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर कम होना) की स्थिति में थे. वे डायबिटिक हैं और उनका चेहरा पीला पड़ गया था. वह चल नहीं पा रहे थे. हमने उन्हें रसगुल्ले दिए, उनमें से चार रसगुल्ले उन्होंने खाए.

दरअसल, केसरी की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. वह अपने फ्लैट में अकेले रहते हैं. उनके बच्चे विदेश में रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनके मिठाई का स्टॉक खत्म हो गया था.

वहीं, रविवार को रामपुर में पुलिस ने एक शख्स को समोसे मांगने पर सजा दी थी. पहले तो रामपुर पुलिस समोसे लेकर गई, लेकिन जैसे ही उसने नाश्ता खत्म किया, जिला मजिस्ट्रेट ने उसे सजा के रूप में नाले की सफाई करने को कहा.

बाद में रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने उन लोगों को शर्मसार करने का फैसला किया है जो लॉकडाउन के दौरान सुविधा का दुरुपयोग कर रहे थे. ऐसी शरारत करने वाले सभी लोगों से सड़कें और नालियां साफ कराई जाएंगी.

उन्होंने बताया कि हमें अपने हेल्पलाइन नंबर पर कई ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिसमें लोग हमसे पिज्जा और समोसे मांग रहे हैं. हालांकि, असल में परेशान लोगों की मदद भी पुलिस कर रही है. एक गर्भवती महिला शिक्षक ने जब हेल्पलाइन पर कॉल किया तो उसे पुलिस ने भोजन उपलब्ध कराया.

लखनऊ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास पान, पिज्जा और यहां तक कि शराब के लिए भी फोन आ रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि एक फोन करने वाले ने कहा कि शराब का कोटा नहीं मिलने से उसे खासी परेशानी हो रही है. उसे इसके गंभीर लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. हमने उसे डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा. इसी तरह कुछ बच्चे भी हेल्पलाइन पर फोन करके आइस-क्रीम, पेस्ट्री और यहां तक कि फुटबॉल मांग रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment