भारत से बहुत जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना, जानकर खुशी होगी आपको

न्यूज डेस्क: पुरे देश में कोरोना वॉयरस का कहर लगातार बढ़ाता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा। कोरोना वायरस का प्रकोप कम नही हुआ तो यह लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। 
डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार भारत जैसे बड़े और घनी आबादी वाले देश में अभी भी कोरोना का प्रभाव बहुत काम हैं। सरकार के द्वारा जो कदम उठाएं जा रहें हैं वो भी काफी सराहनीये हैं। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा हैं की भारत से कोरोना वायरस जल्द खत्म हो सकता हैं। 

वैज्ञानिकों की एक रिसर्च भी ये बताती हैं की भारत में गर्मी का मौसम आ रहा हैं। इस वक्त यहां का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो सकता हैं। इसलिए यहां के लोग ज्यादा चिंता ना करें और सरकार के द्वारा बनाये गए नियम कानून का पालन हैं। 

भारत में सर्कट का लॉकडाउन कदम कोरोना वायरस से बचने के लिए है। लेकिन बंदी के कारण सरकार के सामने भुखमरी सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या को खत्म करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार लोगो का हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री खाद्य योजना के तहत 5 रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 1 रुपये प्रति किलो चावल देने का वादा किया है।

भारत सरकार और राज्य सरकार ने यह आदेश दिया है कि, जो भी व्यक्ति लॉकडाउन को तोड़ने का प्रयास करता है तो उस व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही की जाए। बता दे की, मंगलवार की घोषणा में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

0 comments:

Post a Comment