न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फ़ैल रहा हैं। इसके मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही हैं। लेकिन भारत में कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक 10 मरीजों को स्वस्थ्य कर घर भेजा जा चुका है। इनमें यूपी के 5 और केरल के 3 मरीज शामिल हैं। मालूम हो, भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत केरल के इन्हीं तीन मरीजों से हुई थी। ये छात्र चीन की वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे और वहां बीमारी फैलने के बाद भारत लौटे थे।
एम्स के डॉ. अजय मोहन के अनुसार, अभी कोरोना वायरस का टीका नहीं बना है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसके लिए कोशिश कर रहे हैं। कुछ कंपनियों ने दवा बना लेने का दावा किया है, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। अभी कोरोना वायरस के मरीज अपने आप ठीक हो रहे हैं। अब तक जो इलाज किया जा रहा है वो इसके लक्षणों का ही है। बुखार के लिए एंटीपायरेटिक दवाएं जैसे पैरासिटामोल दी जा रही है। सर्दी जुकाम के लिए दवाएं दी जा रही हैं। गले में दर्द के लिए कुछ विशेष प्रकार की एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं।
कोरोना वायरस उन लोगों को ज्यादा निशाना बना रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम है। आमतौर पर बुजुर्ग इसका शिकार बन रहे हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाएं। बाहर की चीजें न खाएं। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
0 comments:
Post a Comment