आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की  झारखंड के सभी 24 जिलों के युवाओं को थल सेना में भर्ती के लिए सुनहरा मौका है। सेना भर्ती कार्यालय रांची ने 5 से 18 अप्रैल 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन किया है। भर्ती रैली मोरहाबादी के ग्राउंड में होगी। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2020 

कैसे करें आवेदन। 
भर्ती रैली में भाग लेने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए joinindianarmy.nic.in.इन पर लॉगइन करें। 

आपको बता दें की रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ई-मेल पर 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच भेजा जाएगा। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि के अनुसार रैली में भाग लेना है। एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराएं। 

पदों का नाम। 
भर्ती प्रक्रिया सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/ नर्सिग सहायक वेटरनरी, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर के लिए होगी।

योग्यता। 
सैनिक सामान्य ड्यूटी : इसके लिए 45 फीसद अंकों या सी-टू ग्रेड या 4.75 प्वाइंट के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक या डी ग्रेड होना जरूरी है।

सैनिक तकनीकी : इसके लिए 50 फीसद अंकों के साथ पीसीएम ग्रुप व अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व प्रत्येक विषय में 40 फीसद अंक चाहिए।

नर्सिंग सहायक : पीसीबी ग्रुप और अंग्रेजी से 50 फीसद के साथ इंटर उत्तीर्ण व प्रत्येक विषय में 40 फीसद अंक हो।

सैनिक ट्रेडमैन : सभी जाति के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण चाहिए। प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक अवश्य हो। सैनिक ट्रेडमैन हाउस कीपर व मेस कीपर के लिए आठवीं पास हो तथा डीइओ से विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र होना चाहिए।

सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर : इंटरमीडिएट किसी भी संकाय से कुल 60 फीसद और प्रत्येक विषय में 50 फीसद के साथ उत्तीर्ण हों। 12वीं में अंग्रेजी तथा गणित/एकाउंटेंसी/बुक किपिंग में 50 फीसद अंक जरूरी है।

0 comments:

Post a Comment