यूपी में मदरसों को लेकर बड़ा फैसला, सीएम योगी ने दिया ये आदेश

न्यूज डेस्क: जब से यूपी में योगी सरकार आई हैं तब कई तरह के बड़े-बड़े फैसले हो रहें हैं। इस समय पूरे देश में जहां कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा चल रहा है तो सीएम योगी भी बड़े कदम उठाते जा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने यूपी के मदरसों के लिए भी बड़ा आदेश जारी कर दिया है। 
मदरसों के लिए ये है सीएम का आदेश। 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मदरसों के लिए मंगलवार रात को बड़ा आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने यूपी के सभी मदरसों को बंद करने के आदेश दे दिया है। ये मदरसे 2 अप्रैल तक बंद रखे जाएंगे। योगी ने ये आदेश कोरोना वारस के संक्रमण से बचने के लिए दिया है। उन्होंने मदरसों से पहले स्कूल कॉलेज को भी बंद रखने के आदेश दे दिए थे। ताकि यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा ना फैले। 

यूपी सरकार लगातार कर रही है समीक्षा। 
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामों की लगातार समीक्षा कर रही है। योगी ने पहले बैठक कर 22 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेज बंद करवा दिए थे। हालांकि मंगलवार को उन्होंने अपने आदेश की समीक्षा की और स्थिति को देखते हुए 2 अप्रैल तक के लिए स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए। वहीं मंगलवार को मदरसे भी 2 अप्रैल तक बंद रहने के आदेश जारी किए। इसके बाद यूपी में सभी मदरसों को बंद कर दिया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment