कोरोना वायरस का इलाज करेगी मलेरिया की दवा, अमरीका ने दी मंजूरी

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह की बातें हो रही हैं। वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। अब तक इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीच अमरीका ने मलेरिया की दवा को कोरोना के उपचार के लिए मंजूरी दे दी है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन नामक एक मलेरिया और गठिया की दवा कोरोना वायरस के इलाज में कारगर साबित हुई है। इसलिए इस दवाई को मंजूरी दे दी गई है। ट्रंप ने कहा कि इलाज के दौरान इस दवा ने काफी अच्छे परिणाम दिए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अब अमरीका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में संक्रमण का पहला मामला समाने आया। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कहा, "हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है।" बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की तरह लॉकडाउन पर विचार कर रहा है।

0 comments:

Post a Comment