न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा हैं। इस वायरस के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ हैं। यूरोपीय देशों ( European Country ) में भी कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। इसमें फ्रांस ( Coronavirus In France ) भी शामिल है। फ्रांस में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने एहतियातन कई सख्त कदम उठाए हैं।
अब फ्रांस सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने लोगों के घर से गैर-जरूरी बाहर निकलने पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं, इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाने के आदेश दिए गए हैं।
13 हजार रुपये लगेगा जुर्माना
फ्रांस सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जो भी नागरिक इस आदेश को मानने से इनकार करेगा और बिना किसी बेहद जरूरी काम के बाहर निकलेगा, उससे 135 यूरो (12,876 रुपये) जुर्माना वसूला जाएगा।
इस फैसले को लेकर आंतरिक मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने कहा कि अपराधियों के लिए जुर्माना जल्द ही 135 यूरो ($ 150) निर्धारित किया जाएगा। इस फैसले को सही तरीके से लागू करने के लिए 100,000 सिविल सेवकों और सैनिकों को पूरे देश में तैनात किया जाएगा।
कोई भी नागरिक घर से बाहर निकलता है तो उसे सटीक कारण भी बताना होगा और इसके साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे स्थानीय समय (सुबह 11 बजे जीएमटी) से घर से बाहर निकलने पर किसी भी व्यक्ति को फॉर्म पर स्वीकृत पांच कारणों में से एक को बताना होगा और उसका प्रमाण अपने पास रखना होगा।
0 comments:
Post a Comment