प्याज काटने से आँसू क्यों आता है, जानिए जवाब ?

1 .प्याज काटने से आँसू क्यों आता है ?

उत्तर : प्याज में लेक्राइमेट्री-फैक्टर सिंथेस नामक एंजाइम पाया जाता है इसलिए आंसू आता है।

2 .आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?

उतर - एलन टूरिंग को

3 .किसी फाइल को अपने कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर सेव करने को क्या कहते हैं?

उतर - अपलोड (Upload)

4 .विटामिन ‘C’ की कमी से कौन सी बीमारी होती है ?

उत्तर- स्कर्वी

5 .कौन सी चिड़िया किसी भी चिड़िया की बोली बोल सकती है?

उत्तर- नयन्ती स्कृक

6 .कौन सा पक्षी अपना रंग बदलता है?

उत्तर- कैमालियन (अफ्रीका)

7 .गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?

उत्तर : मीथेन।

8 .किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है

उत्तर : कॉर्नवालिस को

9 .भारत में सोने की खान कहां पर है ?

उत्तर : कोलार कर्नाटक में

10 .शंघाई सहयोग संगठन के अजूबों की सूची में किस भारतीय स्मारक को शामिल किया गया है?

उत्तर : स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

0 comments:

Post a Comment