यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा हैं। जिससे कुछ जिलों में बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सकता हैं और वातावरण के तापमान में गिरावट आ सकती हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी और भदोही में आज शाम तक बारिश होने की सम्भावना जताई गई हैं। कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकता हैं। इसलिए लोगों को सावधान किया गया हैं।

आपको बता दें की ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और तराई के जिलों में बारिश हो सकती हैं। इन इलाकों में  मौसम में बदलाव संभव है और हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही साथ यहां धूप के बीच बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। थोड़ी-थोड़ी देर पर हल्की बारिश भी आ सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment