एक ताजा रिपोट के मुताबिक रूस एक ऐसी परमाणु मिसाइल को विकसित कर रहा है जो आज तक किसी भी देश ने नहीं किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रूस का ये परमाणु मिसाइल जो कई साल तक अंतरिक्ष में धरती का चक्कर लगा सकती है तथा स्पेस से ही किसी भी देश पर हमला कर उसे मिनटों में बर्बाद कर सकता हैं।
आपको बता दें की रूस ने इस मिसाइल को 9M730 Burevestnik नाम दिया है। ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस ने कहा की रूस 2025 तक इस मिसाइल को स्पेस में स्थापित कर सकता हैं। यह दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा हैं।
उन्होंने कहा है की जब भी रूस की डिफेंस कमांड इसे हमले का आदेश देगा, यह मिसाइल स्पेस से तुरंत ही निर्धारित लक्ष्य पर परमाणु हमला कर सकती है। इसे रोक पाना नामुमकिन साबित होगा। इस मिसाइल खुलासों से पश्चिमी देशों की टेंशन बढ़ गई हैं।
0 comments:
Post a Comment