ताइवान को हार्पून मिसाइलें देगा अमेरिका, चीन को मिनटों में कर देगा बर्बाद

न्यूज डेस्क: चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने के लिए अमेरिका ताइवान को ताकतवर बनाना शुरू कर दिया हैं। जिससे चीन की परेशानी बढ़ गई हैं तथा ड्रैगन अमेरिका को बार-बार युद्ध की धमकी तक दे रहा हैं। लेकिन अमेरिका पर इसका कोई असर नहीं हो रहा हैं।

एक ताजा रिपोट के मुताबिक अमेरिका के व‍िदेश मंत्रालय ने कहा है क‍ि वह ताइवान को घातक हार्पून म‍िसाइलें देने जा रहा है। बहुत जल्द ये मिसाइलें ताइवान की सेना का अहम हिस्सा होगा। आपको बता दें की इस मिसाइल के मिलते ही ताइवान की मिसाइल टेक्नोलॉजी चीन से बेहतर हो जाएगी और चीन की विस्तारवादी मनसा धरी के धरी रह जाएगी।

खबर के अनुसार अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने ताइवान को 2.37 अरब डॉलर की हार्पून मिसाइलों की डील को मंजूरी दी हैं। यह मिसाइल चीन तक मार कर सकता हैं तथा चीन को मिनटों में बर्बाद भी कर सकता हैं। हार्पून‍ मिसाइल दुनिया में सबसे घातक मानी जाती हैं और जमीनी लक्ष्‍यों तथा युद्धपोतों को तबाह करती हैं।

आपको बता दें की इस डील के तहत अमेरिका ताइवान को 100 हार्पून‍ मिसाइल सिस्टम देगा। अमेरिका से हुई इस डील में ताइवान को एफ- 16 फाइटर जेट के एडवांस सेंसर, समुद्र में दुश्मन के युद्धपोतों को बर्बाद करने के लिए सुपरसोनिक लो एल्टिट्यूड मिसाइल और हैमर्स रॉकेट दिए जाएंगे। इससे ताइवान बेहद ताकतवर हो जायेगा और  इसपर आंख दिखाना चीन के लिए भारी पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment