हाई अलर्ट पर ड्रैगन की सेना, राष्ट्रपति ने कहा- करों युद्ध की तैयारी

न्यूज डेस्क: भारत के साथ सीमा पर चल रहे तनातनी के बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ड्रैगन की सेना भारत से युद्ध के लिए हाई अलर्ट पर हैं तथा युद्ध की तैयारी कर रहा हैं। चीन भारत के साथ कभी भी शांति नहीं चाहता हैं, उसके इरादे नेक नहीं हैं।

चीन भारत के साथ सीमा पर शांति बहाल करने का सिर्फ दिखावा करता हैं। वो भारत से लगी सीमा पर 60 हजार सैनिक पहले से तैनात कर रखें हैं तो वहीं वो सीमा से नजदीक कई तरह के कायराना चाल भी चल रहा हैं। जिससे भारत भी सावधान हो गया हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को गुआंगडोंग के दक्षिणी प्रांत में एक सैन्य अड्डे का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उसने अपने सैनिकों को युद्ध की तैयारी करने को कहा। साथ ही साथ उन्हें पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी से कहा की आप अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर लगाओ।

रिपोट के मुताबिक भारत, ताइवान, अमेरिका और जापान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सैनिकों को ये आदेश दिया हैं। उन्होंने अपने सैनिकों को युद्ध के लिए अलर्ट और  पूरी तरह से वफादार रहने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment