बिहार में जमीन खरीद रहें हैं, तो जानें यहां 1 कट्ठा में कितना डिसमिल होता है?

न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग जमीन खरीदते हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण जमीन बेचने वाला धोधेधड़ी का शिकार बना लेता हैं। आज इसी विषय में बिहार सरकार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे की यहां  1 कट्ठा में कितना डिसमिल जमीन होता हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कुछ जिलो में आज भी भूमि का मापन सिर्फ  कट्ठा और बीघा से होता हैं। सिर्फ वहीं पर 1 कट्ठा में 4  डिसमिल होता है वरना जहां पर स्क्वायर फीट और हेक्टेयर इस्तेमाल होता है उस क्षेत्र में 1 कट्ठा में 3.125  डिसमिल जमीन होता है। 

बिहार में वैसे 1 कट्ठा में 4  डिसमिल होता है। क्यूंकि यहां अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग तरीका से जमीन मापा जाता है। अगर आप बिहार के किसी शहर में जमीन खरीद रहें हैं तो आप बिहार सरकार की वेबसाइट पर जा कर ये पता कर लें की उस शहर में 1 कट्ठा में कितने डिसमिल जमीन मिलेगा। उसी अनुसार आप जमीन लें तथा जमीन मालिक को पैसा दें।

0 comments:

Post a Comment