योगी सरकार की बड़ी कारवाई, 25 फर्जी शिक्षक निलम्बित, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में बहुत से शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे हैं। इन शिक्षको पर योगी सरकार की बड़ी कारवाई जारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 25 शिक्षको को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही साथ प्रदेश में कई शिक्षको की जांच की जा रही हैं।

खबर के अनुसार वर्ष 2013 व वर्ष 2016 में चयनित किए गए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच कराये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई । राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही आदेश दिया था की राज्य में जितने भी फर्जी टीचर हैं उन सभी लोगों पर सख्त कारवाई की जाये और उन्हें तुरंत नौकरी से हटाया जाये।

आपको बता दें की इटावा में सभी फर्जी शिक्षकों को पहले ही नोटिस दिये जा चुके थे लेकिन अब इन्हे नौकरी से निलम्बित कर दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट में अनुत्तीर्ण होने के बाद भी उसे बदलकर नौकरी किया था । जांच में इनके रोल नंबर पर किसी अन्य लोगों का नाम पाया गया था। इसके बाद इनपर कारवाई की गई हैं।

नीरज मिश्रा भडरपुर।

संजय लवानिया प्राथमिक विद्यालय केशोपुर।

धमेर्ंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय बम्हनीपुर। 

दिलीप सिंह प्राथमिक विद्यालय रिदौली। 

अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय मोहरी। 

बृजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला प्रीत। 

जयव्रेश प्राथमिक विद्यालय सरावा।

राजेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय अहिवरनपुर। 

राजवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय सरावा। 

अवधेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला बंधा। 

धमेर्ंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय कठौतिया। 

मुनेश कुमार प्राथमिक विद्यालय चमरौआ। 

प्रदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द। 

रूपकिशोर प्राथमिक विद्यालय बोझा। 

विकास कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला भागा।

मंगल सिंह प्राथमिक विद्यालय बनीहरदू। 

0 comments:

Post a Comment