सीएम योगी ने लिए 6 बड़े फैसले, तीन महीने तक उत्तर प्रदेश में लागू

न्यूज डेस्क: सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं ताकि यहां के लोगों की परेशानी दूर हो सकें। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के इस दौर में सीएम योगी ने वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया हैं जो उत्तर प्रदेश में तीन महीने तक चलेगा।

1 .सीएम योगी ने कहा है की उत्तर प्रदेश में नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक सभी ग्रामीण ब्लॉक-शहरी क्षेत्रों में लेफ्ट आउट एवं ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

2 .उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण काल में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए ज़रूरी टीकाकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।

3 .सीएम योगी ने आदेश दिया हैं की उत्तर प्रदेश में टीकाकरण का कार्य बुधवार एवं शनिवार के साथ अब सोमवार को भी होगा।

4 .सीएम योगी ने कहा है की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी व्यक्ति को गोल्डन कार्ड दिया जायेगा। एक भी घर, जो पात्र हो, गोल्डन कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए।

5 .29 जिलों  में अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में बताएंगे।

6 .सीएम योगी ने कहा है उत्तर प्रदेश में जितने भी टीवी रोगी हैं उन्हें खोज-खोज कर उनका मुफ्त इलाज कराया जायेगा। इसके लिए राज्य में विशेष अभियान चलाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment