सीएम योगी ने लिए 7 ताबड़तोड़ फैसले, लोगों को होगा लाभ ही लाभ
1 . सीएम योगी ने कहा कि 804 करोड़ की सुल्तानपुर-वाराणसी फोरलेन चौड़ीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का कार्य इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा।
2 .सीएम योगी ने कहा है की 866.5 करोड़ की वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन चौड़ीकरण परियोजना भी मार्च तक पूरी होगी।
3 .सीएम योगी ने कहा है की 785 करोड़ रुपये की फोरलेन चौड़ीकरण घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन परियोजना भी इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण होगी।
4 .वाराणसी में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक चौड़ीकरण, कैंट से पड़ाव मार्ग का चौड़ीकरण की तीनों परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी।
5 .सीएम योगी ने कहा है की वाराणसी के रिंग रोड फेज-2 की 1354.67 करोड़ की परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा बहुत जल्द इसे पूरा किया जायेगा।
6 .सीएम योगी ने कहा है की कपसेठी पर आरओबी व कालिकाधाम पर वरुणा नदी पुल जून 2021 तक बन जाएंगे।
7 ,सीएम योगी के मुताबिक वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, वरुणा पर कोनिया-सलारपुर पुल अगले 4 महीने में पूरे हो जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment