महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र, दूर करेंगे सारे संकट

धर्म डेस्क: शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार के दिन महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र का जाप करना लाभकारी माना जाता हैं। इससे इंसान के जीवन पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती हैं तथा जीवन के सारे संकर दूर हो जाते हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र के बारे में। तो आइये जानते हैं।

महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र।

ॐ तेजसे नम:

ॐ प्रसन्नात्मने नम:

 ॐ शूराय नम:

ॐ शान्ताय नम:

ॐ मारुतात्मजाय नमः

ऊं हं हनुमते नम:

मंगलवार के दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद आप इस मंत्र का उच्चारण 11, 21 या 108 बार करें। इससे जीवन के सारे संकट समाप्त हो जाएंगे और जीवन में समृद्धि आएगी। इस मंत्र के जाप से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।

0 comments:

Post a Comment