1. भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
उत्तर : गतिमान एक्सप्रेस। यह ट्रेन दिल्ली और झांसी के बीच चलती है।इसकी रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटा (99 मील प्रति घंटा ) हैं।
2 .भारत में अंग्रेजी शिक्षा का किसने शुरू की थी ?
उत्तर : लार्ड मैकाले
3 .भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है ?
उत्तर : जैसलमेर
4 .मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
उत्तर : 1940
5 . प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है ?
उत्तर : सेल्यूलोज
6 .महिलाएं ओलंपिक का हिस्सा कब बनी?
उत्तर : 1900 में
7 .विश्व के किस शहर में लाल कार रखना गैर कानूनी है?
उत्तर : चीन के शंगाई
8 .सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
उत्तर : लीथियम
9 .पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?
उत्तर : ऑक्सीजन गैस निकलती है
10 .बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
उत्तर : सल्फ्यूरिक अम्ल
0 comments:
Post a Comment