राजस्थान में नई गाइडलाईन का एलान, बंद रहेंगे स्‍कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाईन का एलान कर दिया गया हैं। इस गाइडलाईन का पालन राज्य में रहने वाले सभी वक्तियों को करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में स्कूल-कॉलेज सहित शिक्षण संस्थान 16 नवम्बर तक बंद रहेंगे। राजस्थान में कोचिंग सेंटर्स भी 16 नवंबर तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन के द्वारा पहले की तरह पढ़ाई जारी रहेगी।

नई गाइडलाईन के मुताबिक राजस्थान सरकार ने आदेश दिया हैं की राज्य में अभी स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, एन्टरटेनमेन्ट पार्क आदि पूर्व के आदेश के अनुरूप 30 नवम्बर तक बंद रहेंगे। स्थिति सामान्य होने के बाद इसे खोलने का विचार किया जायेगा।

खबर के अनुसार अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्तियों की सीमा पूर्ववत लागू रहेगी। वहीं शादी विवाह के समारोह में अधिकतम 100 लोगों को अनुमति मिलेगी। बता दें की इस कार्यक्रमों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने आदि की पालन जरूरी होगी। सभी लोगों को इन बातों का ख्याल रखना होगा।

0 comments:

Post a Comment