आज से इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग होगी शुरू।
1 .ट्रेन संख्या 03350 पटना-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 16 बर्थ उपलब्ध है। आप टिकट बुक कर सकते हैं।
2 .ट्रेन संख्या 05285 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए स्लीपर में 177 एवं 2S में 512 बर्थ उपलब्ध हैं।
3 .ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 05 बर्थ उपलब्ध होगा।
4 .ट्रेन संख्या 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 58 एवं 3AC में 61 बर्थ उपलब्ध है।
5 .ट्रेन संख्या 08634 सासाराम-राँची स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 3AC में 119 तथा 2S में 686 बर्थ उपलब्ध है।
6 .ट्रेन संख्या 02363 पटना-राँची स्पेशल ट्रेन में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 3AC में 84 तथा 2S में 292 बर्थ उपलब्ध है। यात्रीगण फटाफट टिकट बुक करें।
0 comments:
Post a Comment