यूपी में शिक्षकों के 1894 पदों पर होगी बहाली, जानें चयन की प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के 1894 पदों पर बहाली की जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

बता दें की सचिव शासन आरवी सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को एक गाइडलाइन भेजते हुए जल्द भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं । भर्ती को लेकर तैयारी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। इस भर्ती को लेकर कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

खबर के मुताबिक प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में 390 पद प्रधानाध्यापक और 1504 पद सहायक अध्यापकों के खाली हैं। इन्ही पदों पर भर्ती की जानी हैं। इस महीने के अंत तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैं। आप इसपर नजर बनाये रखें।

कैसे होगा चयन : बता दें की राज्य के जूनियर हाईस्कूल में खाली पड़े पदों पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उनका चयन किया जायेगा। यह एग्जाम 150 अंक का होगा। बता दें की इन पदों पर भर्ती को लेकर परीक्षा कराने का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज को दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment