ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती कारें, मिलेगा बेस्ट माइलेज

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग कार खरीदना चाहते हैं। लेकिन अधिक कीमत होने के कारण ज्यादा तर लोग कार नहीं खरीद पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी सस्ती कार के  बारे में जो देश के बेस्ट करों में से एक हैं। इन कारों की कीमत और माइलेज भी अच्छा हैं। जिसे आप खरीद सकते हैं। 

1 .डैटसन रेडी-गो: आपको बता दें की इस कार की कीमत 2.61 लाख से 4.32 लाख रुपए है। इसका इंजन- 1198 cc और पावर 68 BHP है। ये कार माइलेज भी अच्छी देती हैं। 

2 .मारुती ऑल्टो : इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है। 796cc का यह इंजन 47hp का पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज 22 किलोमीटर तक हैं। 

3 .रेनॉल्ट KWID : रेनॉल्ट KWID की कीमत 2.67 लाख से 3.67 लाख रुपए तक है। इसका इंजन 999 cc का है। इसे कम कीमत में अच्छा कार माना जाता हैं। 

4 .मारुति एस-प्रेसो: इसकी कीमत  3.70 लाख रुपये से शुरू होती है। कम कीमत की कारों में इस कार को बहुत से लोग खरीदना पसंद करते हैं।

5 .मारुति ओमनी : बता दें की कम कीमत में मारुति सुजुकी की ओमनी कार भी अच्छा माना जाता हैं। इसकी कीमत 2.82 लाख से 3.06 लाख रुपये है।

0 comments:

Post a Comment