20 ओवरों में ही ऑल-आउट हो गईं ये 5 टीमें, जानकर चौंक जाएंगे

न्यूज डेस्क: वनडे क्रिकेट 50 ओवर का मैच होता हैं। लेकिन कभी कभी गेंदबाज बल्लेबाजों पर इस कदर हावी हो जाते हैं की बल्लेबाजों के होश उड़ जाते हैं और टीम ज्यादा रन नहीं बना पाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ ऐसे मैच के बारे में जिसमे पूरी टीम 20 ओवरों में ही ऑल-आउट हो गई हैं।

20 ओवरों में ही ऑल-आउट हो गईं ये 5 टीमें, जानकर चौंक जाएंगे। 

1 .पाकिस्तान की टीम: बता दें की 1993 में पाकिस्तान की टीम  वेस्टइंडीज के सामने 19.5 ओवर में 43 रन बनाकर आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक पाई थी। 

2 .बांग्लादेश की टीम: साल 2002 को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम महज 77 रन बना कर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाही हो गए।

3 .श्रीलंका की टीम: साल 2002 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 78 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

4 .बांग्लादेश बनाम भारत: साल 2005 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को  17.4 ओवर मे 106 रन पर आउट कर दिया था। हालांकि इस मैच में में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 58 रन पर ही आउट कर दिया था।

5 .बांग्लादेश की टीम: साल 2011 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और केवल 58 रन बना कर आउट हो गयी थी।

0 comments:

Post a Comment